Web Writing | Writing for the Web | Web Content | blog writing
लिखते हैं शानदार, तो बनें वेब राइटर
अच्छा कंटेंट हर वेबसाइट
की जरूरत है,
क्योंकि
कंटेंट के जरिये ही कोई
वेबसाइट टॉप रैंक पर
उज्ज्वल भविष्य
वेब राइटिंग में आप फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों
विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं। अनुभव प्राप्त करने के बाद वेब राइटर,
कंटेंट राइटर को आमतौर पर कंटेंट एडिटर के पद पर पदोन्नत किया जाता है।
आईटी के बढ़ते दायरे से दुनियाभर में वेबसाइटों की बढ़ोतरी हो रही है इसलिए रोजगार
की ज्यादा संभावनाएं वेबसाइट डेवलपमेंट से जुड़ी कंपनियों में होती है। इसके अलावा
ऐडवरटाइजिंग एजेंसी, वेब पोर्टल और आईटी व अन्य क्षेत्रों से
जुड़ी कंपनियों में भी कंटेंट राइटर की जरूरत होती है।
आकर्षक आमदनी
चूंकि कंटेंट
राइटिंग हाल के दिनों में बहुत लोकप्रिय व्यवसायों में से एक
है, इसलिए भारत
में सैलरी भी अच्छी मिलती है। शुरुआत में सैलरी 15 से 20 हजार रुपए महीना
होती है। जबकि अनुभवी वेब राइटर आसानी से 25,000 रुपये या
इससे अधिक कमा लेते हैं।
वेब राइटिंग में फुलटाइम जॉब के अलावा फ्रीलांसिंग भी कर सकते
हैं। फ्रीलांसर को आर्टिकल के अनुसार 1000 से 5000 रुपए प्रति आर्टिकल आसानी से मिल
जाते हैं। इस क्षेत्र में जैसे-जैसे आपका अनुभव
बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी
होगी। दो-चार वर्ष का अनुभव होने के
पश्चात सैलरी भी तेजी से
बढ़ती है।
कौन से हुनर हैं जरूरी
रचनात्मक
और विश्लेषणात्मक मन ताकि जरूरत के हिसाब से आप कंटेंट लिख सकें। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
की जानकारी भी बहुत महत्वपूर्ण है ताकि आपके कंटेंट को अधिक से अधिक संख्या में हिट्स
मिल सके। अच्छी रिसर्च स्किल्स और यूनिक कंटेंट लिखने की क्षमता आपको एक प्रबल दावेदार
बनाती है। ऑनलाइन मार्केटिंग की अच्छी समझ ताकि आप कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन
कर सकें। टेक्निकल राइटिंग के लिए टेक्निकल सब्जेक्ट के अलावा कम्प्यूटर नॉलेज होना
भी जरूरी है।
शैक्षणिक योग्यता
वेब राइटर बनने के लिए कोई विशेष कोर्स नहीं है हालांकि,
वेब राइटिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, कुछ संस्थानों ने इसके लिए शार्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। अच्छी राइटिंग
स्किल्स, शब्दावली और व्याकरण के साथ कोई भी स्नातक डिग्रीधारक
इस क्षेत्र में कॅरिअर बना सकता है लेकिन जिन्होंने अंग्रेजी या मास कम्युनिकेशन में
ग्रेजुएशन किया है उनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। इसके अलावा कंप्यूटर की
जानकारी के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केटिंग और एसईओ की अच्छी समझ होनी
चाहिए।
कैसे बनें सफल वेब राइटर
एक
सफल वेब राइटर को अपना कंटेंट सर्च इंजन के अनुसार बनाना होता है जिससे सर्च इंजन हमारी
वेबसाइट को आसानी से पढ़ सके और वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके। वेब राइटर
को कंटेंट लिखते हुए कुछ नियमों का पालन भी करना होता है जैसे हम जो भी कंटेंट बनाते
है वो यूनिक होना चाहिए यानी खुद का बनाया होना चाहिए किसी भी प्रकार के कॉपी कंटेंट
से बचना चाहिए। इसके अलावा अगर कंटेंट में कोई इमेज डालते हैं तो वो खुद की बनाई होनी
चाहिए कॉपी की हुई इमेज ना डाले तो बेहतर है। वेब राइटर को इस बात का ध्यान रखना होता
है कि अगर हम सर्च इंजन के दिशा निर्देशों के विपरीत काम करते हैं तो सर्च इंजन या
तो हमारी वेबसाइट पर प्रतिबंध लगा सकता है या फिर उसकी रैंकिंग को कम कर सकता है। कॅरिअर
विकल्प के रूप में वेब राइटिंग का एक विशाल दायरा है साथ ही आप किसी भी भाषा में वेब
राइटर बन सकते हैं उदाहरण के लिए, यदि आप हिंदी में अच्छे हैं,
तो आप हिंदी में वेब राइटिंग कर सकते हैं। यदि आप एक से अधिक भाषा जानते
हैं, तो आप एक अनुवादक भी बन सकते हैं।
****************************
Post a Comment