कंप्यूटर भी चलाएं, बिजली भी बचाएं

कंप्यूटर भी चलाएं, बिजली भी बचाएं





bijli kaise bachaye


          तकनीक को हमने अपना तो लिया लेकिन इसका सही तरह प्रयोग करना अभी तक हम नहीं सीख पाए | इस मामले में पीसी यूजर्स को जागरूक करने की पहल की जा रही है, ताकि एनर्जी बचाने के साथ पॉल्यूशन के स्तर को काबू में रखा जा सके।
                                               बिजली संकट और ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर अब प्रमुख आईटी कंपनियां बिजनेस व पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप में एनर्जी बचाने के लिए एक विशेष पहल करने जा रही हैं। यह पहल है कंप्यूटर में ऊर्जा बचाने के लिए स्मार्ट टैक्नोल‍ॉजी के ज्यादा इस्तेमाल की। ताकि कंप्यूटर का उपयोग बढ़ने के बावजूद कार्बन एमिशन और बिजली की खपत कम हो। भारत में इस अभियान का नेतृत्व इंटेल, डेल, एचपी, गूगल और वर्ल्ड वाइडलाइफ फंड कर रहा है।
                                                             यूं तो इन दिनों उपलब्ध अत्याधुनिक डेस्कटॉप पीसी स्लीप मोड में जाने में सक्षम हैं लेकिन किसी न किसी वजह के चलते 90 प्रतिशत सिस्टम्स में इस सुविधा को डिसेबल कर दिया गया है। गौरतलब है कि बिजली की खपत ज्यादा होने का यह एक बड़ा कारण है। दरअसल, लेटेस्ट पीसी में बिजली बचत करने की तमाम खासियतें मौजूद हैं, लेकिन आम यूजर्स को इस बारे में जानकारी नहीं होने से बिजली की भारी बर्बादी हो रही है। पीसी इस्तेमाल करने के दौरान निम्न बातों को ध्यान में रखकर बिजली बचत की जा सकती है:-

bijli kaise bachaye

  • Computer को इस तरह सेट करें कि इस्तेमाल न होने पर खुद ही 15 मिनट या उससे भी कम समय में मॉनीटर डिस्प्ले मोड में चला जाए।
  • हार्डडिस्क को इस तरह सेट करें कि इस्तेमाल न होने पर यह 15 मिनट या उससे भी कम समय में स्लीप मोड में चला जाए।
        इस तरह के प्रबंध से तमाम फायदे हो सकते हैं। मसलन, बिजली की बचत, कूलिंग काॅस्ट में कमी, शोर कम होना, लैपटॉप व पीसी की बैटरी की लाइफ बढ़ना। इसके अलावा ऐसे प्रबंधन से ग्लोबल वार्मिंग के असर को भी कम किया जा सकता है।

computer bhi chalayen aur bijli bhi bachaye


 *********

2 टिप्‍पणियां:

Thanks

Blogger द्वारा संचालित.