12वीं के बाद Career(Job) के नए विकल्प
12वीं के बाद कॅरियर के नए विकल्प
12 वीं के बाद कॅरियर के नए विकल्प
आप किस भी स्ट्रीम के हों 12वीं के बाद क्या करना है इसका निर्णय लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यहीं से आपके कॅरियर की दिशा निर्धारित होती है। आजकल मार्केट में विभिन्न कोर्स, स्ट्रीम्स, कई तरह के, एंट्रेंस एग्जाम्स और कॅरिअर फील्ड की भरमार है और ऐसे में छात्रों का अपने लिए चयन करते समय कन्फ्यूज्ड होना स्वाभाविक है तथा यह समय भी उनके जीवन का निर्णायक मोड़ होता है। ऐसे में कैसे करें सही कॅरियर का चुनाव आपको इस आर्टिकल के जरिए जानने का मौका सिलेगा।
12वीं के बाद उपलब्ध कुछ ऑफ-बीट कोर्स
12वीं के बाद अक्सर छात्र दो ही कोर्स इंजीनियरिंग और मेडिकल को कॅरियर विकल्प के रूप में देखते हैं। लेकिन अब नित नए-नए उभरते विकल्पों की वजह से उनके समक्ष भी अब कई अन्य कोर्स का विकल्प मौजूद है। पुरानी अवधारणाओं को तोड़ते हुए छात्र अपनी प्रतिभा के अनुरूप इन नए ऑफ-बीट कोर्स का चयन कर उसमें सफलता भी हासिल कर रहे हैं।
पैरामेडिकल
अब आप मेडिकल फील्ड के अलावा पैरामेडिकल कोर्स करके भी हेल्थकेयर सेक्टर में जा सकते हैं। इस फील्ड में बहुत विकल्प हैं, कई तरह की नौकरियां या व्यवसाय आप पैरामेडिकल की पढ़ाई के बाद कर सकते हैं। पैरामेडिकल साइंस में मुख्य रूप से फिजियोथेरेपी, फार्मेसी रेडियोग्राफी, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, नर्सिंग, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, डेंटल हाइजीन डेंटल मैकेनिक्स, ऑप्टोमेट्री जैसे कई फील्ड शामिल हैं और इसी सिलसिले में अब कई जॉब ओरिएंटेड कोर्स शुरू किए जा चुके हैं। इस फील्ड में कदम रखने के लिए 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए फुल टाइम और पार्ट टाइम सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं।
प्रोफेशनल कोर्स
प्रोफेशनल कोर्स का अपना ही जलवा है। छात्र चाहें तो 12वीं के बाद इन कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। वे चाहें तो आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े कोई कोर्स कर सकते हैं। बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस (बीसीए), डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर इन इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (बीआईटी), प्रमोशन and सेल्स मैनेजमेंट, ट्रैवल ऐंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन जैसे कई प्रफेशनल कोर्सेज हैं, जो खूब डिमांड में हैं।
वेडिंग प्लानर
आज बड़ी तादाद में युवा, वेडिंग प्लानर के तौर पर अपने कॅरिअर का चुनाव कर रहे हैं, क्योंकि वेडिंग प्लानिंग में उन्हें अपनी क्रिएटिविटी को पेश करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। आज के दौर में अगर आपके पास क्रिएटिव आइडिया है और उसे हकीकत में बदलने का हुनर आता है, तो अपनी मनपसंद फील्ड में ऊंची उड़ान भरने के लिए पूरा आकाश है। इन दिनों अधिकतर युवा अपने पैशन को फॉलो करते हुए ऐसा कॅरियर चुन रहे हैं, जिसमें काम करने का अपना एक अलग मजा हो। जहां मेहनत हो, तो साथ में पैसा भी भरपूर हो।
बैंकिंग और फाइनेंस
आगामी कुछ वर्षों में लगभग एक लाख से अधिक छात्रों के लिए बैंकिंग सेक्टर के दरवाजे खुले रहेंगे। यदि आप 10+2 के बाद इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं, तो 3 वर्ष का एडवांस डिप्लोमा कर सकते हैं। हालांकि कई बैंकों में अब क्लर्क के लिए भी स्नातक आवश्यक योग्यता के रूप में मांगी जाती है, तो स्नातक पूरी कर चुके छात्र भी इस क्षेत्र में अपना कॅरिअर बना सकते हैं, वह स्नातक के बाद एक वर्ष का ग्लोबल पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस या एक वर्ष का फेलोशिप प्रोग्राम कर सकते हैं।
एक्सपर्ट की सलाह
Q.1 मैंने हाल ही में 70 प्रतिशत अंकों से 12वीं उत्तीर्ण की है। अब मैं रेलवे में नौकरी करना चाहता हूं। कृपया बताएं कि इसके लिए मुझे क्या करना होगा?
एक्सपर्ट गौरव सचदेवा अभी आप अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रेलवे में ग्रुप सी और डी के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आपको एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें जनरल नॉलेज, गणित, रीजनिंग इत्यादि से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। ग्रुप डी के पदों के लिए शारीरिक परीक्षण से भी गुजरना होता है। आप अपनी योग्यता के आधार पर रेलवे में जिस पद के लिए आवेदन करेंगे, सबसे पहले उसके पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन करें। पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का अवलोकन कर लें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी को पुख्ता करते चलें। अधिक से अधिक मॉडल पेपर को सॉल्व करना किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होता है। इसके अतिरिक्त आप चाहें, तो यूपीएसएसएससी, यूकेएसएसएससी, एसएससी, सीएचएसएल द्वारा जारी होने वाली विज्ञाप्तियों पर भी नजर रख सकते हैं। ध्यान रहे तैयारी के साथ-साथ 12वीं के बाद पढ़ाई को जारी रखने से आपके लिए अवसरों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
Q.2
मैं पीसीएम
से 12वीं पास
हूं और
इंजीनियरिंग या
सिविल सर्विसेज की तैयारी
में से
कोई एक
विकल्प चुनना
चाहता हूं।
मुझे बताएं
कि क्या
करना ठीक
रहेगा?
एक्सपर्ट सुनंदा राव अपनी रुचि, क्षमता और बेहतर प्रदर्शन का आकलन कर आपको अपने कॅरिअर पर विचार करना चाहिए। जहां तक इंजीनियरिंग की बात है, तो अभी आप बीटेक/ बीई में प्रवेश ले सकते हैं। यह चार वर्षीय स्नातक कोर्स है, जिसमें प्रवेश लेते समय आपको अपनी रुचि के अनुसार (सिविल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर साइंस/ मैकेनिकल / आईटी/ऑटो मोबाइल माइनिंग/ न्यूक्लियर इत्यादि) किसी एक ट्रेंड का चुनाव करना होगा। यदि आपके भीतर इंजीनियरिंग के प्रति जुनून है, तो आप आगे विशेषज्ञता के लिए संबंधित ट्रेड में एमटेक/एमई कर सकते हैं। अच्छे कॉलेज में नामांकन के लिए आपको गेट परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होता है। जहां तक सिविल सेवा की तैयारी की बात है, तो इसके लिए आप इंजीनियरिंग पूर्ण करने के दौरान अथवा इसके पश्चात भी प्रयास कर सकते हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद आपके लिए इंजीनियरिंग सेवा का विकल्प भी खुल जाता है।
Q.3
मैंने अभी
औसत अंकों
से 12वीं की
है मैं
सिविल सर्विस
में जाना
चाहता हूं।
स्नातक में
भी कम
अंक आने
पर भी
क्या मैं
सिविल सेवा
परीक्षा को
पास करने
में सक्षम
हो सकूंगा?
एक्सपर्ट राजेश ठाकुर कई बार छात्रों को यह चिंता सताती है कि बीए या बीएससी में अच्छे अंक न ला पाने की सूरत में क्या वे आईएएस/पीसीएस की परीक्षा दे पाएंगे। तो यह बात स्पष्ट रूप से समझ लेनी चाहिए कि आईएएस/पीसीएस परीक्षा में शामिल होने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित है। अगर आपने थर्ड डिविजन से भी स्नातक किया है, तो भी आप परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जहां तक सिविल सेवा परीक्षा पास करने की बात है तो आप उस विषय को स्नातक के लिए चुनें, जिसे सिविल सर्विस परीक्षा में बतौर वैकल्पिक विषय आप चुनना चाहते हैं। कठिन परिश्रम व सही मार्गदर्शन से आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यह बात प्रशंसनीय है कि आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही यह सोचने लगे हैं कि आपको सिविल सेवा में जाना है। सिविल सेवा में जाने का मतलब जन सेवा, जन समस्याओं से जुड़ना और समस्या समाधान करना होता है। ध्यान रखें कि यह क्षेत्र जिम्मेदारी से भरा हुआ है।
*****🙏*****
Post a Comment