Ham sab Ke Liye Kitna Jaruri Hai 5G
हम सबके लिए कितना जरूरी
5G
भारत में
5जी नेटवर्क की बात लंबे समय से चल रही है। अब नीलामी भी शुरू हो गई है। लेकिन सवाल यह है कि हम
5जी नेटवर्क के बारे में कितना जानते हैं?
पिछले कुछ सालों में डाटा तकनीक में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 2जी से 3जी, 3जी से 4जी और अब 4जी से यह तकनीक 5जी में कदम रखने जा रही है। इस नेटवर्क के साथ यूजर्स को बहुत तेज इंटरनेट स्पीड, बिना रुकावट एचडी वीडियो सर्फिंग और बेहतरीन सर्विस मिलेगी। आज के दौर में बैंकिंग, शॉपिंग से लेकर एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर तक काफी कुछ इंटरनेट आधारित हो चुका है। 5जी सेवा शुरू होने के बाद देश में ऑनलाइन एक्टिविटी करना तेज और आसान हो जाएगा।
क्या है 5जी नेटवर्क : 5जी यानी मोबाइल
नेटवर्क
की 'फिफ्थ 'जेनरेशन'।
इस
नेटवर्क
पर
इंटरनेट
स्पीड
बढ़कर 1000 एमबीपीएस
तक
पहुंच
जाएगी।
उदाहरण
के
लिए
अगर
आपको
एक
फिल्म
डाउनलोड
करने
में 4जी
नेटवर्क
पर
जहां
छह
मिनट
लगते
हैं, 5जी
नेटवर्क
पर 'उसे
डाउनलोड
करने
के
लिए
कुछ
ही
सेकंड
लगेंगे।
कॉल
ड्रॉप
होने
से
लेकर
पिक्चर
ब्लर
और
स्लो
इंटरनेट
जैसी
शिकायतें
5जी नेटवर्क आने के बाद कम हो जाएंगी। क्लिक करते ही होगा काम :
●
स्मार्टफोन और कंप्यूटर आदि पर इंटरनेट स्पीड तेज हो जाएगी।
●
व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल एकदम साफ नजर आएगी।
●
यूट्यूब या ओटीटी पर एचडी वीडियो बिना बफरिंग के चलेगी।
●
कुछ ही देर में ज्यादा जीवी वाली मूवी डाउनलोड हो जाएगी।
●
हेल्थ, होटल और साइंस में रोबोट का इस्तेमाल आसान होगा।
●
एग्रीकल्चर सेक्टर में ड्रोन का इस्तेमाल और ज्यादा हो सकेगा।
●
इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा डिवाइस एक- दूसरे से कनेक्ट कर सकेंगे।
●
वीडियो गेमिंग सेक्टर में क्रांतिपूर्ण बदलाव आ सकता है।
●
वर्चुअल रियलिटी की दुनिया रियलिटी के और करीब हो जाएगी।
एआई और 5जी: कोरोना के बाद अभी भी कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रखी है। 5जी नेटवर्क आने के बाद इस सेवा का विस्तार होगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और 5जी की मदद से मरीजों के ट्रीटमेंट में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। 5जी के आने के बाद शहर और स्मार्ट बनेंगे। शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने, शहरों को स्वच्छता के साथ सुरक्षित रखने में भी यह तकनीक मददगार साबित होगी।
5जी सुविधा वाले देश : अभी तक विश्व के कुछ ही देश 5जी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इनमें चीन, अमेरिका, फिलीपींस, साउथ कोरिया, कनाडा, स्पेन, इटली, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और साउदी अरेबिया के नाम प्रमुख हैं। भारत के अलावा और भी कई देशों में 5जी नेटवर्क पर काम चल रहा है। फिल्हाल दूरसंचार विभाग की अगुवाई में देश की दिग्गज कंपनियां स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा ले रही हैं। अनुमान है कि आने वाले समय में 5जी नेटवर्क ग्राहकों को मिलने लगेगा।
Ham sab Ke Liye Kitna Jaruri Hai 5G
*********
Post a Comment