क्या Bijli Ka Bill से परेशान है

आजकल हर घर में है टेक्नोलॉजी का बोलबाला है। अगर इनका उपयोग संभालकर करें, तो ऊर्जा की ही नहीं, पैसों की भी बचत की जा सकती है।

Bijli Ka Bill

 क्या Bijli Ka Bill से परेशान है

अनीता आजकल परेशान है। बिजली के बिल ने उसका बजट बिगाड़ रखा है। पर बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग करते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए तो Bijli Ka Bill को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं बिजली की बचत कैसे की जा सकती है।

Bijli Ka Bill

जरूरी हो तभी चलाएं एसी

 एसी में बिजली ज्यादा खर्च होती है। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही एसी चलाएं। अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों को दिन के समय पूरी तरह बंद रखें। जिससे दिन में चलने वाली गर्म हवा आपके घर के अंदर नहीं आ पाएगी और घर ठंडा रहेगा। बिजली बचाने में एसी की उम्र और एनर्जी सेविंग क्षमता भी मायने रखती है। अगर आपका एसी पुराना हो गया है तो, उसे बदल दें। नया खरीदने से पहले उसकी कंपनी, एनर्जी सेविंग क्षमता और अपने कमरे की संरचना का विशेष ख्याल रखें| एसी लगवाने के बाद आप उसके एयर फिल्टर को महीने में एक बार अवश्य साफ करती रहें।

बदलें फ्रिज का गैस्केट

 सावधानी से फ्रिज का उपयोग करें तो बिजली की खपत को कम किया जाता है। फ्रिज में रखने वाली बोतलों के ढक्कन बंद कर और खाद्य पदार्थों को ढककर रखें। इससे कंप्रेशर का काम आसान हो जाता है। फ्रिज की गैस्केट अगर खराब हो गया हो तो उसे बदल दें। गैस्केट को चेक करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप फ्रिज के दरवाजे पर एक नोट रखकर उसे बंद करें, अगर वह बंद हो जाएं तो समझ लीजिए की गैस्केट खराब है और उसे बदलने की आवश्यकता है।

 फ्रिज की क्वायल को साल में एक बार साफ करें। इससे फ्रिज की अतिरिक्त ऊष्मा बाहर निकल जाती है और फ्रिज आसानी से काम करता है। आप अपने फ्रिज को ऐसी जगह रखें जहां गर्मी पैदा करने वाले उपकरण जैसे स्टोव, टोस्टर, इलेक्ट्रिक आयरन और गैस के चूल्हे न हों। इसके अलावा आप अपने फ्रिज के चिलर को 0 से 4 डिग्री और फ्रिजर को 12 से 9 डिग्री के बीच सेट करके रखें। जहां तक संभव हो फ्रिज को हमेशा भरा हुआ रखें।

Bijli Ka Bill

कंप्यूटर को रखें स्लीप मोड में

कई बार ऐसा होता है कि आप कंप्यूटर खुला छोड़ देते हैं। जिससे वह चलता रहता है और बिजली की खपत होती रहती है। इसलिए जब आवश्यकता न हो तो उसे ऑफ कर दें। कंप्यूटर को हमेशा स्लीप मोड में रखें। जिससे जब वह काम नहीं कर रहा हो तो अपने आप ऑफ हो जाए। इसके अलावा आप एनर्जी सेविंग स्क्रीन सेवर भी प्रयोग कर सकते हैं। लेजर प्रिंटर की जगह आप इंकजेट प्रिंटर का प्रयोग कर सकती हैं। इसमें बिजली की खपत कम होती है।

Bijli Ka Bill

बल्ब वा सीएफएल की जगह LED

 LED के उपयोग से बिजली की बहुत बचत होती है। इसलिए आजकल लोग घरों में साधारण बल्ब, ट्यूब लाइट या सीएफएल ( कॉपैक्ट फ्लूरोसेंट लैंप)  की जगह एलईडी के प्रयोग को वरीयता देने लगे हैं। कुछ लोगों के घर में दिन के समय भी कम रौशनी आती है। इसलिए कमरे में दिन के समय भी बल्ब, सीएफएल या एलईडी जलाना पड़ता है। अगर आप अपने कमरों को लाइट कलर से पेंट कराएं तो दिन में बल्ब जलाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इस तरह घरेलू उपकरणों का सावधानीपूर्वक प्रयोग कर के आप बिजली के साथ ही धन की भी बचत कर सकती हैं।


*****

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks

Blogger द्वारा संचालित.