कंप्यूटर के क्षेत्र में कैरियर

कंप्यूटर के क्षेत्र में कैरियर


महिमा की समझ में नहीं आ रहा था कि 12वीं पास करने के बाद क्या करे। उसके एक परिचित ने उसे कंप्यूटर कोर्स करने की सलाह दी। कंप्यूटर कोर्स करने के बाद उसे एक कंपनी में डेटा ऑपरेटर की नौकरी मिल गयी आज वह अपने पैरों पर खड़ी है। आजकल लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग होने लगा है। अतः महिमा की ही तरह 12वीं पास कोई भी लड़की कंप्यूटर सीखकर अपनी शिक्षा और काबिलियत के हिसाब से अपना कैरियर बना सकती है।
कंप्यूटर

कैरियर के कुछ खास कंप्यूटर क्षेत्र

कंप्यूटर
आफिस के सामान्य कामकाज के लिए कंप्यूटर टाइपिंग और अंग्रेजी की जानकारी जरूरी होती है। अगर आप ये दोनों चीजें सीख लें तो किसी भी ऑफिस में लिपिकीय पद या रिसेप्शनिस्ट के पद के लिए आवेदन कर सकती हैं या सेल्स एक्जिक्यूटिव या मैनेजर का भी काम कर सकती है।

प्रिंट मीडिया-

कंप्यूटर
एडोबी, फोटोशॉप, कोरेल ड्रा जैसे पेज मेकर, क्वार्क एक्सप्रेस, टाइपिंग आदि सीखकर प्रिंट मीडिया में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर सकती है।

वेब डिजाइनिंग-

कंप्यूटर
कंप्यूटर के क्षेत्र में वेब डिजाइनिंग का काम भी आजकल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिस तरह से आजकल इंटरनेट पर ई-कॉमर्स वेबसाइट खुल रहे है, उसको देख इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं है। हर छोटी-बड़ी कंपनी अपना वेबसाइट बनवा कर अपनी ग्लोबल पहुंच बनाना चाहती है। इंटरनेट के माध्यम से वे न सिर्फ अपना प्रचार कर सकती है बल्कि इंटरनेट पर ही आर्डर भी बुक किया जाता है। इसलिए वेब डिजाइनिंग का क्षेत्र जॉब के लिए काफी हॉट है। इसके लिए फोटोशॉप, लैश जैसी चीजों को सीखना पड़ता है। आप किसी भी संस्थान से छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स करने के उपरांत अपना कैरियर शुरू कर सकती हैं।

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर-

कंप्यूटर
इसके लिए नार्मल क्वालिफिकेशन के अलावा कंप्यूटर की साधारण जानकारी जरूरी होती है। अगर यह काम इंटरनेट के माध्यम से हो रहा हो तो आप घर बैठे कमा सकती हैं।

फंक्शनल कंन्सलटेट-

कंप्यूटर
अगर आपने एमबीए, पीजीडीबीए की डिग्री ले रखी है और आईटी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैँ तो आपके लिए बहुत से द्वार खुले हुए हैं। आप ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेशन करके फंक्शनल कंन्सलटेन्ट बन सकती है।

ई-कॉमर्स-

कंप्यूटर
कैरियर को नया मुकाम देने के इच्छुक ज्यादातर युवा आजकल ई कॉमर्स की दुनिया में आना पसंद कर रहे है। इसके अंतर्गत वेब एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग, वेब एप्लिकेशन डिजाइन एंड डेवलपमेंट, डिस्ट्रीब्यूटेड कंपोनेंट डेवलपमेंट, ई-बिजनेस, साइट डेवलपमेंट आदि कोर्स आते है।

कंप्यूटर हार्डवेयर-

कंप्यूटर
इन कोर्सेस के अलावा आप चाहें तो 12 वीं पास करने के बाद कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स भी कर सकती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप घर पर ही कंप्यूटर ठीक करके अच्छी कमाई कर सकती हैं।


कोर्स कराने वाले संस्थान-

कंप्यूटर में कोर्स कराने वाले अनेक इंस्टीट्यूट खुल गये हैं, जहां से कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ये कंप्यूटर संस्थान हैं।

  • ऐपटेक 
            www.aptech-education.com
  • एप्पल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च
           www.apple.com
  • एरीना मल्टीमीडिया
          www.arena-multimedia.com
  • एनआईआईटी
           www.niit.com
  • ए-सेट ट्रेनिंग ऐंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
           www.chiplevel.net

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks

Blogger द्वारा संचालित.