जादू की छड़ी है Pendrive

जादू की छड़ी है Pendrive

जादू की छड़ी है पेनड्राइव
pendrive 16gb pendrive 32gb pendrive 64gb pendrive 128gb pendrive hp pendrive price otg pendrive pendrive 32gb price

      अगर आप गीत-संगीत के शौकीन हैं तो पीडी आपके लिए स्टोर कर सकते हैं। एक वरदान की तरह है । आप अपनी पसंद के सारे गाने चाहें तो एक साथ एक पीडी में रख सकते हैं । एक साधारण आकलन के मुताबिक आपको बता दें कि सिर्फ 2GB के पीडी में आप पांच-पांच मिनट के 400 गाने स्टोर कर सकते हैं।

pendrive 16gb pendrive 32gb pendrive 64gb pendrive 128gb pendrive hp pendrive price otg pendrive pendrive 32gb price

Pendrive

pendrive 16gb pendrive 32gb pendrive 64gb pendrive 128gb pendrive hp pendrive price otg pendrive pendrive 32gb price

ल्मों और टेलीविजन में तो जादू की छड़ी आप सबने देखी होगी। यह  एक ऐसी छड़ी होती है, जो हर काम कर देती है। आपका पेनड्राइव भी बिल्कुल इसी जादू की छड़ी की तरह है। इससे भी आप अनगिनत काम कर सकते हैं। पेनड्राइव जिसे शॉर्टकट में पीडी कहते हैं। कुछ समय पहले से बाजार में उपलब्ध है। बहुत कम समय में इसका आकार और इसकी कीमत दोनों कम होते गए हैं। अब तो ऐसी पेनड्राइव बाजार में हैं, जिनका आकार टाफी के बराबर है और स्पेस 128GB का है और इसकी कीमत होती है सिर्फ 1200 रूपये है। पर सिर्फ कीमत, स्पेस या इसका आकार ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इसकी उपयोगिता इसे खास बनाती है।
                सबसे पहले आप ऐसी स्थिति की कल्पना करें कि आप कहीं बाहर हैं और ऐसे कंप्यूटर पर आपको काम करना है, जिसमें अपनी पसंद और जरूरत के सॉफ्टवेयर पड़े हों। फिर आपके लिए कितनी मुश्किल हो जाएगी। पर अगर आपके पास पेनड्राइव है, जिसमें आपने अपनी पसंद और जरूरत के सारे सॉफ्टवेयरों का बैकअप रखा है तो आपकी मुश्किल तुरंत आसान हो जाएगी। जी हां आप बड़ी आसानी से अपने छोटे से पेनड्राइव में अपनी पसंदीदा इंटरनेट ब्राउज़र, अपनी जरूरत का टेक्स्ट एडिटर, अपनी पसंद का फाइल मैनेजर, पीडीएफ व्यूअर, फोटो व्यूअर, इमेज एडीटर, सिस्टम क्लीनर और हां, एंटीवायरस का भी बैकअप रख सकते हैं। जहां जिसकी जरूरत हो, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेनड्राइव से यह सारे सॉफ्टवेयर को उस सिस्टम में इनस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं है, आप सीधे अपने पेनड्राइव को पीसी के यूएसबी पोर्ट में डाल कर उसी से काम कर सकते हैं और काम खत्म होने के बाद पेनड्राइव निकाल कर घर जा सकते हैं। एक अच्छी खबर यह भी है कि आप एमएस ऑफिस 2007, 2010, 2013, 2016 का भी पोर्टेबल वर्जन आप अपने पीडी में रख सकते हैं और किसी भी कंप्यूटर में जिसमें यह हो, इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

           अगर आप गीत-संगीत के शौकीन हैं तो पीडी आपके लिए एक वरदान की तरह है। आप अपनी पसंद के सारे गाने चाहें तो एक साथ एक पीडी में रख सकते हैं। एक साधारण आकलन के मुताबिक आपको बता दें कि सिर्फ 2GB के पीडी में आप पांच-पांच मिनट के 400 गाने स्टोर कर सकते हैं। यानी गानों की 33 घंटे की रिकॉर्डिंग आपके 2GB की पीडी में जाएगी। विनैंप मीडिया प्लेयर का पोर्टेबल एडीशन आप अपने पीडी में रखेंगे, जो आपके गानों को अरेंज करेगा और किसी भी कंप्यूटर में इन्हें सुनने में मदद करेगा। अगर कोई डीवीडी प्लेयर पीडी के कांपैटिबल हो तो अपने पीडी में स्टोर की गई फिल्में भी उसमें देख सकते हैं।

            आजकल बहुत से सिस्टम में सिक्योरिटी के कारण लॉगिन के जरिए ऑथेंटिकेशन की मांग होती है। आप चाहें तो अपने पीडी के जरिए कंप्यूटर में लॉगिन और लॉग आउट भी कर सकते हैं। इसके लिए आप इंटरनेट से थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर जैसे ब्लूमाइक्रो यूएसबी फ्लैश ड्राइव लॉगॉन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप ऑथेंटिकेशन को और मजबूत बना सकते हैं। अगर आप पीडी के जरिए लॉगिन करते हैं और अपने काम के दौरान पीडी निकाल लेते हैं तो कोई भी आदमी आपकी मंजूरी के बिना आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप को एक्सेस नहीं कर सकता है।

Pendrive

             आपका पेनड्राइव आपके कंप्यूटर की रफ्तार भी बढ़ा सकता है। विंडोज विस्टा के लांच के समय माइक्रोसॉफ्ट ने इसके एक फीचर रेडिबूस्ट का बहुत प्रचार किया था। अगर आपके कंप्यूटर में रैम कम है और आप कंप्यूटर को तेज रफ्तार से चलाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ पेनड्राइव अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाना है। आपका यह पीडी कंप्यूटर के लिए मेमोरी कैश का काम करेगा।

            आमतौर पर पीडी के खिलाफ यह दलील दी जाती है कि अगर आप अपना या कंपनी की कोई गोपनीय फाइल अपने पीडी में लेकर चलते हैं तो इसके खो जाने या चोरी हो जाने की संभावना रहती है। अगर ऐसे में यह फाइलें गलत हाथों में चली जाएं तो काफी नुकसान हो सकता है। पर पीडी में इससे बचाव के उपाय भी किए गए हैं। अब मुफ्त में एैसे साफ्टवेयर उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपने पीडी को सॉफ्टवेयर इन्क्रीपेटेड या हार्डवेयर इन्क्रीप्टेड बना सकते हैं। इन्क्रीप्शन के बाद इसके खो जाने पर भी आपको कोई नुकसान नहीं होगा।

               कई बार ऐसा होता है कि आपके कंप्यूटर में ढेर सारी फाइलें जमा हो जाती हैं। इनसे आपके सिस्टम की स्पेस कम हो जाती है और कंप्यूटर चलने में मुश्किल करने लगता है। इस समस्या का समाधान भी पीडी है। आप ज्यादा स्पेस वाला पीडी खरीद कर अपनी सारी फाइलों का बैकअप उसमें रख सकते हैं। इस फाइल के बैकअप को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है। हालांकि आपको इसमें यह ख्याल जरूर रखना होगा कि पीडी में बैकअप बहुत दिन के लिए नहीं रखा जाता है।

               आप चाहें तो अपने ऑफिस की बड़ी फाइलें पेनड्राइव में सेव करके उसे कुरियर के जरिए एक आफिस से दूसरे ऑफिस में भी भेज सकते हैं। इंटरनेट के जरिए अक्सर बड़ी फाइलों को भेजने के खतरे रहते हैं। पीडी इस मामले में आपके लिए मददगार हो सकता है।

               ऐसा भी हो सकता है कि आपके सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट का ऑपरेटिंग सिस्टम हो और आप लाइन्कस सिखना चाहते हों। लेकिन आपको यह डर सता रहा हो कि कहीं लाइनक्स भी उसी सिस्टम में डाउनलोड करें तो सिस्टम करप्ट न हो जाए। ऐसी स्थिति में भी आप पीडी की मदद ले सकते हैं। आप लाइनक्स सीधे पीडी में डाउनलोड करें और पीडी के जरिए ही चला कर आप लाइनक्स में काम करना भी सीख सकते हैं।

               आजकल बहुत से कंप्यूटर ऐसे रहे हैं, जिनमें ऑप्टिकल ड्राइव नहीं होता है। नेटबुक, अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप, कांपैक्ट ग्रीन बिजनेस डेस्कटॉप ऐसे कंप्यूटर हैं, जिनमें ऑप्टिकल ड्राइव नहीं होता है। ऑप्टिकल ड्राइव नहीं होने के कारण आप कई तरह के काम नहीं कर सकते हैं। इस लिहाज से भी यूएसबी पेनड्राइव आपके लिए बेहद कारगर हो सकते हैं।

               इस तरह के और भी कई काम है, जो आप पीडी की मदद से कर सकते हैं। विंडोज विस्टा इंस्टॉलेशन के लिए आप इसकी मदद ले सकते हैं। इसे आप अपना कॉलिंग कार्ड भी बना सकते हैं।

Pendrive

**********

Pendrive

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks

Blogger द्वारा संचालित.